कवि योगेन्द्र पांडेय
देवरिया (उत्तरप्रदेश)
*****************************************
तकदीर आपकी, महान बन जाए यदि,
साझेदारी करें आप, कुशल युवाओं से
घर-परिवार औ समाज, का विकास होगा,
पुलकित होंगें यदि, संतों की दुआओं से।
एक-एक बूँद रक्त, देह से निकाल कर,
इतिहास लिखें मातृ, भूमि के दीवानों से।
युवाओं के बलिदान, पर इतराएँ क्योंकि,
आज़ादी मिली है इस, देश के जवानों से॥