जसवीर सिंह ‘हलधर’
देहरादून( उत्तराखंड)
***************************************
आज़ादी का खास साल,देश मेरा बेमिसाल,
पग-पग आगे बढ़ी,लिए ध्वज भारती।
ना किसी का मान हरे,ना किसी से बैर धरे,
विश्व बंधु भावना को,आज भी सँवारती॥
यदि अत्याचार होवे,आतंकी प्रहार होवे,
साँपों को कुचल देती,सीमा पार मारती।
पाक-चीन शक्ति तोलें,रूस जिसे मित्र बोले,
अमरीकी कर रहे,भारती की आरती॥