Total Views :174

You are currently viewing देश हमारा जान से प्यारा

देश हमारा जान से प्यारा

उमेशचन्द यादव
बलिया (उत्तरप्रदेश) 
***************************************************

‘मैं और मेरा देश’ स्पर्धा विशेष……..

हम शान से जीते हैं यारा,
जानता यह बात जगत सारा।
जीत उसकी पक्की होती,
जो ना कभी हिम्मत हारा।
भगत सिंह और लौह पुरुष ने,
सौंप दिया जीवन सारा।
जन-जन के मन भाव यही हैं,
देश हमारा जान से प्यारा…॥

जिस धरती की आन-मान को,
शहीदों ने खून से सींचा है।
अपने पराक्रम की लक्ष्मण रेखा,
दुश्मन के उर में खींचा है।
भारत भूमि पवित्र है जग में,
प्रेम का बंधन है प्यारा।
कहे ‘उमेश’ प्राण है हाजिर ,
देश हमारा जान से प्यारा…॥

परिचय–उमेशचन्द यादव की जन्मतिथि २ अगस्त १९८५ और जन्म स्थान चकरा कोल्हुवाँ(वीरपुरा)जिला बलिया है। उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी श्री यादव की शैक्षिक योग्यता एम.ए. एवं बी.एड. है। आपका कार्यक्षेत्र-शिक्षण है। आप कविता,लेख एवं कहानी लेखन करते हैं। लेखन का उद्देश्य-सामाजिक जागरूकता फैलाना,हिंदी भाषा का विकास और प्रचार-प्रसार करना है।

Leave a Reply