मुम्बई (महाराष्ट्र)।
रविवार को डोंबिवली में नवांकुर साहित्य संस्था के तत्वावधान में संस्था की संस्थापक श्रीमती लक्ष्मी यादव द्वारा शानदार काव्य गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता राम प्यारे सिंह ‘रघुवंशी’ ने की। मुख्य अतिथि पटकथा व संवाद लेखक रियाज़ सैयद एवं विशेष अतिथि के रूप में लेखिका डॉ. पूजा अलापुरिया ‘हेमाक्ष’ की उपस्थिति रही।
संस्थापक श्रीमती यादव ने बताया कि संतोष पाण्डेय, शिव कुमार सिंह, डॉ. कनक लता तिवारी, विश्वनाथ दुबे और प्रवीण देशमुख भी विशेष अतिथि के नाते मंचासीन हुए। गोष्ठी में हिंदी-मराठी कविताओं का स्वर गुंजायमान रहा। पं. श्रीधर मिश्र ‘आत्मिक’, अंजनी कुमार द्विवेदी, पं. शिव प्रकाश ‘जमदग्निपुरी’, ओम प्रकाश सिंह, विनय शर्मा ‘दीप’ एवं राकेश मणि त्रिपाठी आदि ने अपनी रचनाओं से सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें सचिव अवधेश यदुवंशी और मार्गदर्शक श्रीमती सत्यभामा सिंह का कार्यक्रम में भरसक सहयोग रहा। सफल संचालन लालबहादुर ‘कमल’ ने किया।