इंदौर (मप्र)।
साहित्यकार डॉ. योगेन्द्र नाथ शुक्ल की हिन्दी लघुकथाओं का रचनाकार भोली बेन द्वारा मालवी में अनुदित कृति ‘मालवी-हिन्दी लघुकथाएं’ का लोकार्पण समारोह १९ नवम्बर को होगा। इसकी अध्यक्षता साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ. विकास दवे करेंगे।
भोली बेन (हेमलता शर्मा) ने बताया कि, सु
शाम साढ़े ४ बजे यह आयोजन श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में रंगकर्मी संजय पटेल उपस्थित रहेंगे, जबकि मुख्य आतिथ्य वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया) का रहेगा। लोकार्पण के पश्चात अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक जयेश के. भेराजी को सम्मानित भी किया जाएगा।