कुल पृष्ठ दर्शन : 809

You are currently viewing पत्रिका हेतु ३० नवंबर तक रचनाएँ आमंत्रित

पत्रिका हेतु ३० नवंबर तक रचनाएँ आमंत्रित

कोलंबो (श्रीलंका)।

स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र (भारतीय उच्चायोग, कोलंबो ) अपनी वार्षिक हिंदी पत्रिका ‘श्रीलंका हिंदी समाचार’ के सातवें संस्करण (ई) के प्रकाशन की योजना बना रहा है। इसके लिए सभी हिंदी प्रेमियों से किसी भी विषय से संबंधित
रचनाएँ ३० नवंबर २०२२ तक विविध विधा में आमंत्रित की गई हैं।
केंद्र (भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित) के निदेशक डॉ. रेवंत विक्रम सिंह ने बताया कि, हम इस पत्रिका के माध्यम से हर साल श्रीलंका और भारत के गहरे सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित और प्रोत्साहित करने का प्रयास करते हैं। पत्रिका के लिए सभी हिंदी प्रेमियों से विषय से संबंधित साहित्य कहानी, लघु कहानी, कविता, निबंध, अनुवादित रचनाएँ आदि आमंत्रित हैं।
पत्रिका की सह-संपादक सुश्री नधीरा शिवंति ने बताया कि, रचनाएँ २५०० शब्द सीमा में अपने पासपोर्ट आकार के छायाचित्र सहित ई-मेल (hindi.svcc@gmail.com) कर सकते हैं।

Leave a Reply