कुल पृष्ठ दर्शन : 156

You are currently viewing परिनिर्वाण दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन

परिनिर्वाण दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन

अलीगढ़ (उ.प्र.)।

९ अक्टूबर को कांशीराम जी के १५ वें परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में सम्यक संस्कृति साहित्य संघ,अलीगढ़ द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.सुरेश उजाला (लखनऊ) रहे। अध्यक्षता मोहनलाल सोनल ‘मनहंस’ (पाली,राजस्थान) ने की।        इस कार्यक्रम का प्रारंभ संतों,गुरुओं,महापुरुषों को नमन करने के साथ हुआ। कार्यक्रम में कई प्रदेश के कवियों ने भाग लिया। सभी ने कांशीराम के समाज के प्रति त्याग-बलिदान पर आधारित रचनाओं को प्रस्तुत किया। अतिथि डॉ. उजाला ने जीवन का गणित व बौधि पथ नामक रचना सुना कर श्रोताओं की तालियां बटोरी। शायर नरेश सागर ने ‘कांशी तेरी याद आई आँख भर आई’ सुनाई तो प्रीति बौद्ध ने ‘कांशीराम तेरी याद आ रही..’ कविता से कांशीराम जी को याद किया। हरीश पांडल, सहित इंदु रवि,पुनेश समदर्शी,ऋषि कुमार ‘प्रभाकर’ एवं जलेश्वरी गेंदले आदि ने भी काव्य पाठ किया। समापन मुख्य अतिथि के काव्य पाठ से किया गया। संचालन आर.एस.आघात ने किया। संघ महासचिव प्रीति बौद्ध ने धन्यवाद दिया।Oooooooooo

Leave a Reply