Total Views :172

You are currently viewing पुरखों को दो मान

पुरखों को दो मान

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’
पंडरिया (छत्तीसगढ़)
**********************************
पितृ पक्ष विशेष…..

करते पूजा पाठ,पितर की करते सेवा।
मन में श्रद्धा भाव,और खाते सब मेवा॥
करते अर्पण नीर,देव को सभी मनाते।
चावल जौ को साथ,हाथ लेकर सब जाते॥

करते पितृ को याद,साल में सब है आते।
होते भगवन रूप,सभी अपने घर जाते॥
छत के ऊपर बैठ,काग को भोग खिलाते।
है पितरों का रूप,यहाँ हम सभी मनाते॥

पुरखों को दो मान,नियम उनकी अपनाओ।
मिलता है जी लाभ,हानि से नहिँ घबराओ॥
देते आशीर्वाद,खुशी जीवन में आते।
बच्चे-बूढ़े साथ,सदा यूँ साथ निभाते॥

Leave a Reply