कुल पृष्ठ दर्शन : 3

पुस्तक पर १६ को विमर्श

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

पुस्तक ‘नोट बदली से नोटबंदी’ पर १६ अगस्त शनिवार की शाम ५ बजे मुम्बई स्थित प्रेस क्लब (आज़ाद मैदान) में विमर्श आयोजन रखा गया है।
संयोजक एवं निवेदक राम कुमार ने बताया कि मुम्बई भाषा परिषद (मुम्बई) द्वारा वरिष्ठ पत्रकार राजेश झा की उक्त पुस्तक पर आयोजित विमर्श कार्यक्रम में सभी सादर आमंत्रित हैं। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ रस्तोगी (सीएमडी एम्बिट फा. स.) हैं। अध्यक्षता डॉ. संजय पाथ (विभागाध्यक्ष-अर्थशास्त्र, एसएनडीटी विश्वविद्यालय) करेंगे।