कुल पृष्ठ दर्शन :

प्रसिद्ध लेखिका रिया मनोज सम्मानित

दिल्ली।

सोच पब्लिकेशन हाउस द्वारा लेखिका रिया मनोज को पुस्तक ‘ज्योतिर्मय उजाले की ओर’ एवं ‘अनकही द अनस्पोकन’ के उत्कृष्ट संकलन के लिए ‘श्रेष्ठ संकलक सम्मान’ से सम्मानित किया गया। साहित्य प्रेमियों और लेखकों ने रिया मनोज को इस सम्मान के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।