कुल पृष्ठ दर्शन : 491

प्रो.(डॉ.) शरद नारायण खरे को ‘हिंद शिरोमणि’ सम्मान

मंडला (मप्र)।

भव्या फाउंडेशन द्वारा जयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं ‘हिंद शिरोमणि’ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार व अनेक कृतियों के रचयिता प्रो.(डॉ.) शरद नारायण खरे को उनकी समर्पित साहित्य सेवा हेतु ‘हिंद शिरोमणि’ सम्मान से इसमें सम्मानित किया गया। आपको फाउंडेशन की निदेशक डॉ. निशा माथुर ने ट्राफी, पदक और अलंकरण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रो. खरे को शुभचिंतकों ने बधाई दी है।