कुल पृष्ठ दर्शन : 329

बाँटो खुशियाँ

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

बुद्ध पूर्णिमा (५ मई) विशेष…

बनिए बुद्ध
करें प्रयास शांति
नहीं हो युद्ध।

सबका साथ
गौतम बुद्ध आस
दीजिए साथ।

पालें अहिंसा
पाएँ स्वयं की जीत
मिटे अज्ञान।

नहीं मिटती
बुराई से बुराई
प्रेम सहारा।

बाँटो खुशियाँ
दुष्ट मित्र से दूरी
बुद्धि बचाओ।

हो जनहित,
प्रेम आधारशिला
नहीं दमन।

मोह छोड़िए
हो नीति, न्याय, शांति
अपना आदर्श।

पोषण करें,
विषमता घातक
समझें सत्य।

सुख समाधि
नहीं कल की चिंता
हो उपदेश।

थे सूत्रधार
लाए विचार क्रांति
बदली दिशा।

हो मानवता
सारे भेद मिटाएँ
स्वस्थ समाज॥