सीमा जैन ‘निसर्ग’
खड़गपुर (प.बंगाल)
*********************************
पुण्यतिथि विशेष….
भारत के असाधारण उद्योगपति,
राष्ट्र निर्माण में असीमित सहयोगी
विनम्र रतन टाटा रहे बड़े दूरदर्शी।
पद्मविभूषित और बेमिसाल हस्ती,
भारत में जन्में उन्नीस सौ सैंतीस ईसवीं
जैसे मिला इक कोहिनूर वरदान स्वरूपी।
अत्यंत सरल स्वभावी,
दयालु और तेजस्वी
बोली में रहे मृदुभाषी।
हुई दुखद अपूरणीय क्षति,
जो न होगी कभी भी पूरी
छोड़ी दुनिया नौ अक्तूबर दो हजार चौबीस ईसवीं।
देश निर्माण में लगाई पूरी ज़िंदगानी,
सोची हमेशा भारतीयों की खुशहाली।
पवित्र आत्मा को हार्दिक श्रद्धांजलि॥