कुल पृष्ठ दर्शन :

बेहतरीन शायर मिर्जा गालिब को किया याद, शानदार ग़ज़लें सुनाई

आगरा (उप्र)।

शायरी की दुनिया के आला शायर मिर्जा गालिब की २२८वीं जयंती के अवसर पर ‘बज़्म-ए-गालिब का आयोजन ग्रैंड होटल सभागार में किया गया। मिर्जा गालिब की तस्वीर के सम्मुख सुश्री प्राची दीक्षित (कैलिफोर्निया), डीसीपी सैयद अली अब्बास, डीसीपी अतुल शर्मा, एडीएम आजाद भगत सिंह, सुधीर नारायण एवं अरुण डंग ने शमा रौशन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनकी बेहतरीन ग़ज़लों की प्रस्तुति दी गई।
अमृता विद्या एजुकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी के अनिल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।मिर्जा गालिब की विख्यात ग़ज़लों को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक सुधीर नारायण एवं साथी कृतिका, हर्षित, अमन शर्मा व देश दीप आदि ने प्रस्तुत किया। प्राची दीक्षित, प्रो. आन्शवना सक्सेना तथा सुभाष सक्सेना ने भी ग़ज़ल प्रस्तुत की।
अरुण डंग ने मिर्जा गालिब की शायरी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी शायरी इतनी पुख्ता है कि उसका कोई भी लफ्ज इधर से उधर नहीं किया जा सकता और वह व्यंग्य भी करते हैं तो बहुत ही सलीके से।
संचालन सुशील सरित ने किया।धन्यवाद सुधीर नारायण ने व्यक्त किया।