कुल पृष्ठ दर्शन : 678

You are currently viewing ‘भारतीय सिनेमा, साहित्य, संस्कृति और परिदृश्य’ लोकार्पित

‘भारतीय सिनेमा, साहित्य, संस्कृति और परिदृश्य’ लोकार्पित

दिल्ली।

हिमाचल भवन, दिल्ली के सम्मेलन कक्ष में तेजस पूनिया द्वारा संपादित शोध पुस्तक ‘भारतीय सिनेमा, साहित्य, संस्कृति और परिदृश्य’ का लोकार्पण समारोह हुआ। उक्त पुस्तक में रश्मि अग्रवाल के आलेख ‘संस्कृति से जुड़ाव का सशक्त माध्यम क्षेत्रीय सिनेमा’ को भी स्थान दिया गया है। इस कार्यक्रम में दिग्गज लेखक तेजेंद्र शर्मा, शरद दत्त, प्रहलाद अग्रवाल ,गौरव, राजू मान एवं संपादक डी. के. बहल को रश्मि अग्रवाल की पुस्तक ‘वृद्धावस्था’ (सामाजिक अध्ययन) व नोटबुक भी भेंट की गई।

Leave a Reply