Total Views :178

You are currently viewing मुलाकात

मुलाकात

विद्या होवाल
नवी मुंबई(महाराष्ट्र )
******************************

बीते दो-चार लम्हे,
जो खूबसूरत यादें बन बैठे
उनको ताजा कराने,
एक मुलाकात जरुरी है।

बिन कहे,
थोडी-सी हँसी,थोड़ी-सी झिझक
थोड़ा-सा शर्माना,थोड़ा-सा फसाना,
यूँ ही आँखों ही आँखों में समाने
के लिए एक मुलाकात जरुरी है।

दिल में बसी छवि को,
एक नजर देखने और
तेरे मेरी अधूरी बातों को,
पूरा कराने के लिए
एक मुलाकात ज़रूरी है।

मेरी साँसों को तेरी आहट से मिलने,
इंतजार की तड़प में सुलगती बाँहों को
गले लगाने के लिए,
एक मुलाकात जरूरी है॥

Leave a Reply