बोधगया (बिहार)।
बुद्ध की धरती बोधगया में महाराष्ट्र के राष्ट्रीय स्तर के संस्थान ‘बालरक्षक प्रतिष्ठान’ द्वारा विनय शर्मा (बिहार) को ‘राष्ट्रीय हिंदी सेवी सम्मान-२०२२ ‘से सम्मानित किया गया। आईआईटी (पटना) के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह, एससीआरटी (पटना) के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, वर्धा से आई डॉ. रत्ना जी और देश के अन्य राज्यों से आए साहित्यकार एवं शिक्षकगण भी इसमें मौजूद रहे।