पटना (बिहार)।
‘चौथा इतवार-साहित्य समागम’ कार्यक्रम अध्यक्ष भगवती प्रसाद द्विवेदी की मौजूदगी में शरद काव्य उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ. नीलू अग्रवाल, साहित्य संपादक सिद्धेश्वर, इंदु उपाध्याय व स्निग्धा सुधीर की भी उपस्थिति रही।
इसमें कवियों का कुछ ऐसा उत्साह देखने को मिला कि शरद ऋतु से संदर्भित पाठ तो हुआ ही, गणतंत्र दिवस और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चोट करती हुई रचनाओं का भी पाठ किया गया। अध्यक्षीय भाषण में श्री द्विवेदी ने कहा कि यह ऐसा कार्यक्रम है जो साहित्यकारों के लिए कार्यशाला बनता जा रहा है। कार्यक्रम के सूत्रधार गगन गौरव को सभी ने सराहा। आभार भी इन्होंने ही ज्ञापित किया।