कुल पृष्ठ दर्शन : 1

वसंत पंचमी:आराधिका साहित्यिक मंच ने कराई काव्य गोष्ठी

इस्लामपुर (पश्चिम बंगाल)।

आराधिका साहित्यिक मंच तत्वावधान में ५८वीं आभासी काव्य गोष्ठी ‘वसंत पंचमी’को केंद्र में रखकर आयोजित की गई। लगभग ३२ कवि-कवयित्रियों ने अपनी प्रस्तुतियों से इस गोष्ठी को ऊँचाई तक पहुँचाया।
गोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ कवयित्री शशिकला श्रीवास्तव की संगीतमयी वाणी वंदना से हुआ। तत्पश्चात महासचिव सुधीर श्रीवास्तव ने बसंत पंचमी की बधाई देते हुए सभी की उपस्थिति के लिए कृतज्ञता की व्यक्त की। संस्थापिका डॉ. निधि बोथरा ने कहा कि मंच की प्रगति हेतु सभी के सहयोग से सतत् आगे ले जाने का सतत प्रयास जारी रखते हुए मिलकर काम करना है। उपाध्यक्ष डॉ. ओम ऋषि भारद्वाज ने वसंत पंचमी की महत्ता पर बात रखते हुए सभी साहित्यकारों को हार्दिक बधाई देकर स्वागत किया। मंच सलाहकार डॉ. अनिता वाजपेयी ने कवि-कवयित्रियों का अभिनंदन करते हुए शब्द सुमन प्रस्तुत किए।
तत्पश्चात् काव्य पाठ में डॉ. बोथरा, सुधीर श्रीवास्तव और डॉ. वाजपेयी ने गोष्ठी को ऊँचाई दी, जबकि आयोजन में हेमंत सक्सेना, कृष्ण कुमार गुप्ता व ललित तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।
डॉ. भारद्वाज ने आभार ज्ञापित किया।