कुल पृष्ठ दर्शन : 251

वादा

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’
पंडरिया (छत्तीसगढ़)
************************************

वादा कर के आप,कभी तुम भूल न जाना।
रखना हर पल याद,हमेशा साथ निभाना॥
कच्ची पक्की डोर,बनी है सब की यारों।
थामे रहना हाथ,खुशी आयेगी प्यारों॥

करना ऐसा काम,नाम होगा जग सारा।
देना खुशी अपार,मिटेगा सब अँधियारा॥
वादा कर के आप,कभी ना पीछे जाना।
लेकर अपनी जीत,लौट कर वापस आना॥