मुंबई (महाराष्ट्र)।
समाजसेवी व जनता की आवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष सुंदर बोथरा को वैश्विक हिंदी सम्मेलन का संरक्षक मनोनीत किया गया है। श्री बोथरा ने सम्मेलन के निदेशक डॉ. मोतीलाल गुप्ता ‘आदित्य’ द्वारा प्रेषित पत्र पर प्रसन्नता और गौरव का अहसास जताते हुए सम्मेलन (पंजीकृत) के कार्य करने में सहभागी बनने की सहमति दी है। भारतीय भाषाओं के प्रयोग को बढ़ाने व प्रचार के अभियान के लिए कृतसंकल्प सम्मेलन के संरक्षक के रूप में दायित्व हेतु स्वीकृति देने के लिए डॉ. गुप्ता ने आपका आभार व्यक्त किया है। हिंदीभाषा डॉट कॉम (www.hindibhashaa.com)परिवार ने भी श्री बोथरा को बधाई दी है।
(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन,मुंबई)