ममता साहू
कांकेर (छत्तीसगढ़)
*************************************
श्राद्ध, श्रद्धा और हम (पितृ पक्ष विशेष)….
अश्विन माह के कृष्ण पक्ष में,
पितृ पक्ष हैं मनाते
श्रद्धा और विश्वास से,
सादर शीश को झुकाते।
ब्राम्हण भोज करा के,
देते हैं पूर्वजों को तर्पण
सेवा भाव में मन लगाकर,
करते हैं हम समर्पण।
शास्त्रों में पिंडदान का,
मिलता है वर्णन
धर्म-कर्म के पथ पर चलकर,
पिंड दान करते हैं अर्पण।
काग को भोजन करवाते,
आशीर्वाद हैं मांगते
सदा करना कल्याण हमारा,
कहकर दर्शन पाते।
पितृ का आशीष है वरदान,
जिससे मिले मान-सम्मान।
इसलिए पितृ पूजन का,
हमारी संस्कृति में है विधान॥