दिल्ली।
हिंदू कॉलेज (दिल्ली) में वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार सुरेश ऋतुपर्ण के काव्य संग्रह ‘कल जब मैं नहीं रहूंगा’ का विमोचन राज्यसभा के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ लेखक हरिवंश राय जी की उपस्थिति में हुआ। हिंदी के अनेक वरिष्ठ साहित्यकारों, कवियों ने इस अवसर पर बात रखी। आपने इस अवसर पर नए सिरे से तैयार श्याम कस्तूरी सभागार का लोकार्पण भी किया। प्राचार्या डॉ. अंजू श्रीवास्तव, विद्वान प्राध्यापकों व छात्रों से संवाद भी किया।