कल्याण सिंह राजपूत ‘केसर’
देवास (मध्यप्रदेश)
*******************************************************
ज़िंदगी का सफ़र बस यूँ ही चलता रहे,
साथी धड़कन बनकर साथ, चलता रहे।
साथी सच्चा व अच्छा हो तो,
जीवन भी आसान लगने लगता है।
सभी कहते हैं साथ निभाने की,
किंतु साथी तो वही है, जो पल-पल- हर-पल साथ होता है।
ज़िंदगी के सफ़र में,
कभी सुख, तो कभी दु:ख होता है
सच्चा वही है आत्मबल, संयम
और आत्मविश्वास बढ़ाता है।
हर परिस्थिति में धर्म और धैर्य बना रहे,
साधन-सुविधा जीवन में सबको कहाँ मिलता है।
इंसान हर हाल में प्रसन्न रहे क्योंकि,
सभी को सब कुछ ‘केसर’, कहाँ मिलता है॥