जयपुर (राजस्थान)।
नेपाल से साहित्यकार डॉ. देवी पंथी एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. राधिका पंथी ३१ दिसम्बर को जयपुर आए। उनके सम्मान में प्रबुद्ध साहित्यकारों ने कवि गोष्ठी रखी, जिसका प्रारंभ राव शिवराज पाल सिंह ने अपनी रचना से किया। कार्यक्रम में २० गीतकारों ने भाग लिया, जिन्हें श्रोताओं द्वारा खूब सराहा गया। अतिथियों द्वारा पोखराल (नेपाल) में फरवरी में होने वाले साहित्य सम्मेलन में सभी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नम्रता शर्मा ने किया। डॉ. शिवदत्त शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।