कुल पृष्ठ दर्शन : 3

सम्मान समारोह संग कराई काव्य संध्या

जयपुर (राजस्थान)।

सिद्धा साहित्यिक संस्थान द्वारा राजस्थान हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में ‘शिक्षक सम्मान समारोह २०२५’ की काव्य संध्या व स्वास्थ्य परिचर्चा उपन्यासकार-कथाकार प्रबोध गोविल की अध्यक्षता में हुई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जगदीश मोहन रावत, विशिष्ट अतिथि जयश्री शर्मा, संरक्षक प्रो. कुसुम शर्मा, संस्थापक ज्ञानवती सक्सेना व प्रमोद वशिष्ठ द्वारा माँ वीणा पाणि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अनुराधा माथुर ने सुमधुर स्वर में सरस्वती-वन्दना प्रस्तुत कर काव्य-गोष्ठी का आग़ाज़ किया। मंच संचालन में दक्ष डॉ. आरती भदौरिया ने सबका मन मोह लिया।