कुल पृष्ठ दर्शन : 263

सम्मान हेतु ओमप्रकाश क्षत्रिय चयनित

नीमच (मप्र)।

बाल साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए ‘पंडित हरप्रसाद पाठक बाल साहित्यश्री सम्मान’ प्रति वर्ष दिया जाता है। देशभर से आमंत्रित रचनाकार साथियों की उपस्थिति में मथुरा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शाल, श्रीफल, सम्मान-पत्र, नगद राशि के साथ सम्मान के लिए ओमप्रकाश क्षत्रिय (रतनगढ़, नीमच) का चयन हुआ है। यह सम्मान आपकी पुस्तक ‘रोचक विज्ञान कथाएँ-प्रकाश अनुभव’ (२०२२) पर दिया जाएगा।