कुल पृष्ठ दर्शन : 3

सम्मेलन में होगी ‘संगम शब्दों का’ पुस्तक लोकार्पित

जबलपुर (मप्र)।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन १३ सितंबर को करोल बाग (नई दिल्ली) में आयोजित है। इसमें ‘संगम शब्दों का’ पुस्तक (अनीता गौतम, आगरा) का लोकार्पण किया जाएगा।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि सम्मेलन डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेई के मार्गदर्शन में होगा। इसी कड़ी में १४ सितंबर को दिल्ली में लाल किले के पास अभिव्यक्ति सभा आयोजित है। सम्मेलन में देशभर से कवि भाग लेने आ रहे हैं। आपने सभी हिन्दी सेवियों से, सभा के ‘हिन्दी को राष्ट्रभाषा’ घोषित कराने के संकल्प से जुड़ने का आवाह्न किया है।