कुल पृष्ठ दर्शन : 20

hindi-bhashaa

सारस्वत सम्मान हेतु कृति आमंत्रित

अलीगढ़ (उप्र)।

श्री विजय रथी सिंह क्षत्रिय शिक्षा एवं विकास समिति के बैनर तले इस वर्ष भी५ पूर्णिकाकारों की कृतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए १५ अप्रैल तक कृति पहुंचानी है।

संस्था की ओर से डॉ. ललित कुमार सिंह ‘ललित’ (८०७७३९४९ १५) ने बताया कि ५१ सौ ₹ के नकद सम्मान एवं प्रतीक चिह्न सहित संस्था ने इस बार कार्यक्रम विजय रथी सिंह क्षत्रिय और माताजी पुष्पा देवी की पुण्यतिथि पर आयोजित करना तय किया है। इच्छुक पूर्णिकाकारों से निवेदन है कि कृति की ३-३ प्रतियाँ डाक द्वारा शीघ्रता से भेज दें।