वृन्दावन (उप्र)।
गौशाला नगर (निकट गोरे दाऊजी मन्दिर) स्थित परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मन्दिर में बाबू गुलाब राय स्मृति संस्थान (आगरा) द्वारा हिन्दी के सुप्रसिद्ध समीक्षक व साहित्यकार बाबू गुलाब राय का १३८वां जयंती समारोह २२ जनवरी को मध्याह्न १२ बजे से आयोजित होगा। संस्थान की अध्यक्ष डॉ. शशि तिवारी ने बताया कि साहित्य-संस्कृति मनीषी ‘यूपी रत्न’ डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (भारत सरकार) प्रो. एस.पी. सिंह बघेल एवं मुख्य वक्ता प्रख्यात लेखक अतुल प्रभाकर (दिल्ली) होंगे। स्व. राय की पौत्री डॉ. दीपशिखा इंजीनियर की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। आपने सभी से समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है।