कुल पृष्ठ दर्शन : 26

सुलगता बंगाल, राजनीति का जाल

डॉ. मोतीलाल गुप्ता ‘आदित्य’
मुम्बई(महाराष्ट्र)
**********************************************

बंगाल में लगी है आग,
देख रहे हैं सब, किसने यह सुलगाई।
जिसमें जल रहे हिंदू घर-द्वारे, मंदिर-गुरुद्वारे,
यह भी समझ रहे हैं सब,
सुलगाने वालों को तीली किसने थमाई।

गूढ़ सवाल तो यह है कि किसका है खेल,
आग लगाने को तीली किसने भिजवाई।
पर्दे के पीछे रहते, ये सामने नहीं आते।
दुनिया में जहां भी लगती आग,
यही तीली भिजवाते, यही आग लगवाते।
कौन है वो गोरा जिसने, सत्तापलट की साजिश रचाई?
छोटी आँख वाले शत्रु को भी, हसीना शेख न भाई।
इन दोनों की गंदी चाल, किसी के समझ न आई।
आग लगाने को तीली, उन्होंने ही भिजवाई,
दोनों है दुश्मन लेकिन, यहाँ पर भाई-भाई॥