कुल पृष्ठ दर्शन : 5

बरसेगी कृपा

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
*****************************************

संक्रांति,
है महापर्व
बरसेगी सूर्यदेव कृपा,
याद करें
शनिदेव।

शनिदेव,
मकर स्वामी
संक्रान्ति मिलते पिता,
पूजा करें
समृद्धि।

संक्रांति,
हरती पीड़ा
मिलेगा सुख, उल्लास,
दिव्य प्रकाश
जीवन।

संक्रांति,
पुण्य अवसर
जन-जीवन बनाएँ,
‘विजय दिवस’
मास।

संक्रान्ति,
खुशी पर्व
रंग-बिरंगी पतंग।
पाएँ आनंद,
ज़िंदगी॥