हैदराबाद (तेलंगाना)।
राजभाषा विभाग स्वर्ण जयंती पर ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में देश के हिंदीतर भाषी क्षेत्र के युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने हेतु नि:शुल्क प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (हिंदी, भारतीय भाषाओं, संस्कृति, साहित्य और सामान्य ज्ञान संबंधित विषय) आयोजित कर रहा है।
केंद्रीय हिंदी संस्थान, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा और भारतीय भाषा मंच के तत्वावधान में वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में जो सवाल पूछे जाएँगे वे हिंदी, भारतीय अस्मिता, सांस्कृतिक परिवेश आदि के साथ प्रादेशिक मूल्यों से जुड़े होंगे। प्रतिभागियों को पहले से ३०० प्रश्नों की प्रश्न बैंक दी जाएगी, जिसमें से चुनिंदा ५० सवाल पूछे जाएँगे। पंजीयन के बाद इस बैंक को वेबसाइट (Vaishvikhindi.com ) से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें १८ से २५ वर्ष (१४ सितम्बर २०२५ तक) के युवा भाग ले सकेंगे। इसमें बहु विकल्पी प्रश्न के ४ में से १ सही उत्तर का चयन ३० मिनट में करना होगा।
यह प्रतियोगिता २८ सितम्बर को नि:शुल्क होगी। परिणाम के आधार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चुनिंदा प्रतिभागियों का हिंदी परिवार द्वारा अभिनंदन किया जाएगा।