Total Views :138

You are currently viewing हिंदी अकादमी ने कराई काव्य गोष्ठी

हिंदी अकादमी ने कराई काव्य गोष्ठी

जम्मू(कश्मीर)।

जम्मू कश्मीर हिन्दी अकादमी( जम्मू) की ओर से ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में हिंदी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रो. अर्चना केसर ने की।
आरंभ में अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष यशपाल निर्मल ने सभी का अभिनंदन किया। गोष्ठी में डाॅ. नीलिमा तिग्गा,डाॅ. नीना छिब्बर,सोनिका शर्मा और कोमल शर्मा आदि ने काव्य पाठ किया। अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो. केसर ने सभी प्रतिभागियों की कविताओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया।
मंच संचालन अकादमी की महा सचिव सरोजवाला ने किया। धन्यवाद प्रचार सचिव रोशन बराल ने दिया। तकनीकी सहयोग अजय जे. शर्मा ने दिया।

Leave a Reply