कुल पृष्ठ दर्शन : 8

२४ को पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

मेरठ (उप्र)।

निरुपमा प्रकाशन समूह के साहित्यिक अनुष्ठान के अंतर्गत पुस्तक लोकार्पण व सम्मान समारोह २४ अगस्त को होगा। मुख्य अतिथि डॉ. मिथिलेश दीक्षित (उ.प्र. हिन्दी संस्थान द्वारा पुरस्कृत) हैं।
संयोजक मुकेश नादान ने बताया कि रविवार को अग्रसेन विहार (शास्त्री नगर) में प्रात: १० बजे से समारोह शुरू होगा। इसमें पुस्तक
समकालीन महिला साहित्यकार-९,

गुप्ता जी के हास्य व्यंग्य, हर पल जिन्दगी, एक देश-एक चुनाव, संपादिका एवं हम और हमारा पर्यावरण का लोकार्पण किया जाएगा। अध्यक्षता डॉ. ममता नौगरैया (उ.प्र. हिन्दी संस्थान द्वारा पुरस्कृत) करेंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. शशि खन्ना (वरिष्ठ शिक्षाविद्) और सानिध्य डॉ. सुरेश वशिष्ठ (सदस्य-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय) व सतीश अरोरा (प्रेरक वक्ता) का रहेगा। आपने बताया कि इस अवसर पर साहित्य गौरव सम्मान से डॉ. ताराचंद्र ‘तन्हा’, डॉ. वन्दना एवं संतोष सुपेकर आदि को सम्मानित किया जाएगा।