पिलखुवा (उप्र)।
श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था (अयोध्याधाम) द्वारा रामनवमी महोत्सव राष्ट्रीय अवार्ड २०२५ के अंतर्गत देशभर के ३५० से अधिक रचनाकारों को सम्मानित किया गया। यह उनको दिया गया, जिन्होंने प्रभु श्रीराम पर आधारित उत्कृष्ट साहित्यिक रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि पुस्तक शीघ्र ही पाठकों को उपलब्ध होगी। इस कार्य में राष्ट्रीय प्रभारी कवयित्री बीना गोयल, अनुज पाठक, निधि दुबे, रितु गर्ग व राम अवतार शर्मा ‘राम’ आदि का विशेष योगदान रहा।