कुल पृष्ठ दर्शन : 4

अंतरराष्ट्रीय मंच पर शायर अबरार काशिफ सम्मानित

अमरावती (महाराष्ट्र)।

शहर की पहचान मशहूर शायर अबरार काशिफ को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मंच टेडेक्स पर आमंत्रित करके सम्मानित किया गया। टेडेक्स द्वारा जामिया मिलिया विवि दिल्ली में इसकी की १०५वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अबरार काशिफ ने भाषण कौशल और आकर्षक शायरी से मेहमानों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनके साथ जामिया के कुलगुरु मजहर असीफ, कुलसचिव महताब आलम, वैज्ञानिक डॉ. जहीर खान, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी व प्रेरक वक्ता स्मिता बरूर उपस्थित रहे। संपादक नानक आहूजा, उद्योगपति पुरुषोत्तम हरवानी, साहित्यकार डॉ. नसीरूद्दीन अंसार और संपादक कमर काजी आदि ने इनको बधाई दी है।