कुल पृष्ठ दर्शन : 9

‘अद्भुत प्रेम’ और ‘प्रेम पत्र’ पुस्तक लोकार्पित

नई दिल्ली।

सरल भाषा के धनी लेखक राही राज की पुस्तक ‘अद्भुत प्रेम’ और ‘प्रेम पत्र’ का लोकार्पण गाजियाबाद में ट्रू मीडिया सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि वाराणसी के साहित्यकार डॉ. राघवेंद्र नारायण सिंह रहे।

इसका शुभारंभ प्रीति राही की सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कलश कारवां फाउंडेशन (बंगलूरू) और ट्रू मीडिया (गाजियाबाद) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष राही राज ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सविता चड्डा ने की। विशिष्ट अतिथि दिल्ली के साहित्यकार हरेराम पाठक एवं संजय जैन रहे। मीडिया के अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रजापति विशेष आमंत्रित अतिथि रहे। कार्यक्रम में प्रीति राही (पुस्तकें इन पर लिखी गई) भी रहीं। यहाँ लोकार्पण के साथ सम्मान और काव्य गोष्ठी भी हुई। अरुणा पाठक, एकता सिंह चौहान, डॉ. संतोष कुमारी, वीणा मित्तल और मनोज कुमार डागर आदि ने काव्य पाठ किया। मंच संचालन उदल उर्वी ने किया।