कुल पृष्ठ दर्शन : 16

You are currently viewing अप्रतिम नेता

अप्रतिम नेता

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

जन्मदिन विशेष (२५ दिसम्बर)…

रहे अटल
ये अप्रतिम नेता
हुए प्रसिद्ध।

अजातशत्रु
थे अटल बिहारी
थे प्रतिबद्ध।

सीख सबको
करो स्वच्छ सरकार
वाजपेयी जी ।

काव्य कौशल
उदार मन तुम
बोलते सच।

राजनीतिज्ञ
पाया ‘भारत रत्न’
उच्च विचार।

सदा अमल
ईमानदारी पथ
हो सुशासन।

लोभ से दूर
किए काम बहुत
बढ़ते रहे।

प्रधानमंत्री
रहा योग्य नेतृत्व
थे जिम्मेदार।

प्रथम देश
नहीं कोई दुश्मन
धूल चटाई।

रहे बेदाग
सबने माना लोहा
हैं स्मरणीय॥