कुल पृष्ठ दर्शन : 30

अभा माँ रामश्री हिन्दी लघुकथा प्रतियोगिता-२०२५ में मौका

मथुरा (उप्र)।

हिन्दी पत्रिका डिप्रेस्ड एक्सप्रेस द्वारा अभा माँ रामश्री हिन्दी लघुकथा प्रतियोगिता-२०२५ कराई जा रही है। इस हेतु केवल मौलिक व अप्रकाशित लघुकथा २० जुलाई तक भेजनी है।

कार्यालय से दी गई जानकारी अनुसार स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार २ हजार, द्वितीय १५०० और तृतीय १ हजार ₹ के ३ सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। लघुकथाएं मेल (dkbhaskar4@gmail.com) से केवल यूनिकोड फॉण्ट में ही और हस्तलिखित रचनाएं डाक से निर्देशित पते (९, द्वारकेश नगर, पोस्ट कृष्णा नगर, मथुरा (उप्र)- २८१००४) पर भेज सकते हैं। यह पुरस्कार संरक्षक डॉ. पूरन सिंह (वरिष्ठ साहित्यकार) के सौजन्य से दिए जाएंगे।