कुल पृष्ठ दर्शन : 26

You are currently viewing अभा साहित्यकार सम्मेलन और हिंदी सेवी सम्मान के लिए पंजीयन

अभा साहित्यकार सम्मेलन और हिंदी सेवी सम्मान के लिए पंजीयन

गोवा।

राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु हिंदी शिक्षक, पत्रकार, साहित्यकार व रचनाकारों के प्रोत्साहनार्थ ‘अखिल भारतीय हिंदी शिक्षक एवं साहित्यकार सम्मेलन- २०२४’ संभवत: सितंबर के आखरी सप्ताह में होगा। इसमें सहभागिता के लिए निःशुल्क पंजीकरण अनिवार्य है।
इस बारे में उस्मान मुलाणी (७७०९९ २०३८०) और साहित्यकार कैलाश जाधव (९४२१३१६१९१) से अधिक जानकारी ली जा सकती है। श्री जाधव के अनुसार सम्मेलन में स्वेच्छा एवं सहभागिता के आधार पर ही भाग लेना है। यह पूर्णतः निजी स्वयंसेवी और हिंदी भाषा का प्रचार अभियान है। इसमें सम्मेलनार्थी को अखिल भारतीय हिंदी सेवी सम्मान (पुरस्कार-सम्मान चिह्न आदि) से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मेलन तथा गोवा आनंद यात्रा के दरम्यान स्थानीय यात्रा, पर्यटन यातायात, निवास और भोजन आदि रहेगा। ३ दिवसीय सहभागिता हेतु कड़ी (https://surveyheart.com/for m/66730884bfdeeb485ca6a 2f8) को भर कर पंजीकरण कराया जा सकता है।