कुल पृष्ठ दर्शन : 17

अभा स्तर पर सम्मान-पुरस्कार हेतु कविता आमंत्रित

राजिम (छ्ग)।

शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ शीर्षक के अंतर्गत प्रविष्टि मांगी गई है। परिषद के तत्वावधान में प्रदत्त अखिल भारतीय स्तर के ३१ सम्मान एवं पुरस्कार हेतु इस शीर्षक पर रचित कविताएँ निःशुल्क आमंत्रित हैं।
परिषद् के संयोजक सागर कुमार शर्मा के अनुसार उत्कृष्टता के आधार पर चयनित ३१ कवियों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति-पत्र तथा ११०० ₹ राशि भेंट की जाएगी।अधिकतम २४ पंक्तियों की यह रचना केवल ई-मेल (sspcg25@ gmail.com) या वाट्सएप्प (८८३९६२८२२३) पर अंतिम २२ जून तक स्वीकृत की जाएँगी। शिक्षक वर्ग हेतु उक्त में से ११ सम्मान एवं पुरस्कार पृथक हैं।