कुल पृष्ठ दर्शन : 13

अभिनेता आशुतोष राणा करेंगे ‘सहर’ और ‘आमद’ का विमोचन

विदिशा (मप्र)।

शुक्रवार १९ सितंबर को स्व. आनंद श्रीवास्तव ‘सहर’ (गीतकार) की पुस्तक ‘सहर’ का विमोचन तय हुआ है। नगर के नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के अग्रज और विदिशा के वरिष्ठ साहित्यकार जगमोहन शर्मा को भी इसमें ‘साहित्य सम्मान’ से अलंकृत किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लेखक व अभिनेता आशुतोष राणा उपस्थित रहेंगे।

कवि आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह सम्पूर्ण यज्ञ स्व. आनंद भैया की सुपुत्री निधि व सुपुत्र निखिल और पूरे परिवार के सहयोग से हो है। कविता में मेरी प्रथम पाठशाला रहे बड़े भाई आनंद भैया ७१ वर्ष की आयु में विदेह हुए थे, तभी हम सबने यह संकल्प लिया था कि उनका काव्य-संग्रह यथाशीघ्र प्रकाशित किया जाएगा, साथ ही भैया की स्मृति में प्रति वर्ष ‘काव्यानंद पुस्तक सम्मान’ दिया जाएगा। इसी के तहत पहला सम्मान विदिशा के वरिष्ठ शायर चौधरी निसार मालवी को दिया गया। इनकी पुस्तक ‘आमद’ का भी विमोचन इस आयोजन में प्रात: साढ़े ११ बजे सिविल लाइन स्थित रविंद्रनाथ टैगोर भवन में होगा। इसमें श्री राणा का नागरिक अभिनन्दन भी होगा। इस आत्मीय आयोजन में सभी सादर आमंत्रित हैं।