कुल पृष्ठ दर्शन :

अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था ने कराई सातवीं काव्य गोष्ठी

दिल्ली।

अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था द्वारा आयोजित सातवीं मासिक काव्य गोष्ठी हिंदुस्तानी भाषा एकेडमी के तत्वधान में बहुत सादगी, किंतु श्रेष्ठ गोष्ठी के रूप में हुई। साहित्य और फिल्म जगत के श्रेष्ठ हस्ताक्षर डॉ. प्रमोद कुमार कुश ‘तन्हा’ मुख्य अतिथि रहे।
आयोजन की अध्यक्षता सुधाकर पाठक ने की। आयोजक ने एकेडमी का सभागार देने लिए हृदय तल की गहराई से आभार व्यक्त किया। व्यंग्यकार एवं लेखक विनोद पाराशर विशिष्ट अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि लेखिका डॉ. दामिनी शर्मा ने भी उपस्थिति दी। आपने कहा कि हर कला का मूल तत्व सर्वप्रथम भाव है- यदि वो श्रेष्ठ है तो वो भले ही शिल्पगत न भी हो।
संजय कुमार गिरि, संगीता चौहान, आरती वर्मा आदि कवि और साहित्यिक विभूतियों का इसमें आना हुआ, तब श्रेष्ठतम काव्य की धारा बही।
राजरानी भल्ला का मंच संचालन कमाल का रहा।