कुल पृष्ठ दर्शन : 9

‘अश्कों से लफ़्ज़ों तक’ पर २ अगस्त को चर्चा कार्यक्रम

दिल्ली।

काका साहेब कालेलकर एंव विष्णु प्रभाकर की स्मृति को समर्पित सन्निधि संगोष्ठी द्वारा ग़ज़ल पर केन्द्रित लक्ष्मी शंकर वाजपेयी की पुस्तक ‘अश्कों से लफ़्ज़ों तक’ पर चर्चा आयोजित की गई है। यह आयोजन २ अगस्त को होगा।
विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के मंत्री अतुल प्रभाकर ने बताया कि आमंत्रित नगमा निगार कमलेश भट्ट कमल, ओम निश्च्छल, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, विजय स्वर्णकार, राजमणी श्रीवास्तव, ओमप्रकाश यति और शाइस्ता शकील आदि हैं। नई दिल्ली में शाम ४ बजे से गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा (१, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, सन्निधि, राजघाट) में इस आयोजन में सभी सादर आमंत्रित हैं।