हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
‘अहिंसा’ के प्रकाश का उजाला हो चारों ओर,
प्रभु महावीर के निर्वाण
पंथ पर विश्व बढ़ता जाए
आओ हम सब मिलकर,
प्रभु महावीर के नाम का दीपक जलाएँ
त्याग के पंथ पर बढ़ते हुए,
विश्व शांति के इस दीपक को जलाएँ।
नहीं बैर किसी से, नहीं भेदभाव हो,
संसार में सभी प्राणियों में मैत्री भाव हो
नहीं सताएँ किसी जीव को,
ऐसी भावना हम सभी की हो
आओ प्रभु महावीर के नाम पर एक दीपक जलाएँ।
ध्वनि प्रदुषण की मुक्ति के लिए, नहीं पटाखें फोड़ें हम
जीव-जन्तु, पशु-पक्षियों का ध्यान रखें हम
एक दीपक प्रभु महावीर के नाम का जलाएँ हम,
खुशियाँ हमारे भगवान के मोक्ष निर्वाण दिवस की
वीर निर्वाण सम्वत २५५१ की
यह खुशी मनाएँ हम,
एक दीपक प्रभु महावीर के नाम का जलाएँ।
वैराग्य लक्ष्मी के लिए हम,
मानव कल्याण की राह पर आगे बढ़ते जाएँ
दीपमालाओं के इन दीपकों से,
वीर प्रभु के निर्वाणमहोत्सव पर।
अहिंसा के प्रकाश का उजाला हो चारों ओर,
प्रभु महावीर के नाम पर एक दीपक जलाएँ॥