कुल पृष्ठ दर्शन : 156

आइए जलते हैं

डॉ.चंद्रेश कुमार छतलानी 
उदयपुर (राजस्थान) 
**************************************************************************

आइए जलते हैं,
दीपक की तरह।
आइए जलते हैं,
अगरबत्ती-धूप की तरह।
आइए जलते हैं,
धूप में तपती धरती की तरह।
आइए जलते हैं,
सूरज सरीखे तारों की तरह।
आइए जलते हैं,
अपने ही अग्नाशय की तरह।
आइए जलते हैं,
रोटियों की तरह और चूल्हे की तरह।
आइए जलते हैं,
पक रहे धान की तरह।
आइए जलते हैं,
ठंडी रातों की लकड़ियों की तरह।
आइए जलते हैं,
माचिस की तीली की तरह।
आइए जलते हैं,
ईंधन की तरह।
आइए जलते हैं,
प्रयोगशाला के बर्नर की तरह।

क्यों जलें जंगल की आग की तरह,
जलें ना कभी खेत लहलहाते बन के।
ना जलें किसी के आशियाने बन के,
नहीं जलना है ज्यों जलें अरमान किसी के।
ना ही सुलगे दिल…अगर ज़िंदा है,
छोड़ो भी भई सिगरेट की तरह जलना!
नहीं जलना है,
ज्यों जलते टायर-प्लास्टिक…
क्यों बनें जलता कूड़ा ?

आइए जल के कोयले-सा हो जाते हैं,
किसी बाती की तरह॥

 परिचय-डॉ.चंद्रेश कुमार छतलानी का कार्यक्षेत्र उदयपुर (राजस्थान) स्थित विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य (कम्प्यूटर विज्ञान)का है। इसी उदयपुर में आप बसे हुए हैं। इनकी लेखन विधा-लघुकथा,कहानी, कविता,ग़ज़ल,गीत,लेख एवं पत्र है। लघुकथा पर आधारित ‘पड़ाव और पड़ताल’ के खंड २६ में लेखक, अविराम साहित्यिकी,लघुकथा अनवरत (साझा लघुकथा संग्रह),लाल चुटकी(साझा लघुकथा संग्रह), नयी सदी की धमक(साझा लघुकथा संग्रह),अपने-अपने क्षितिज (साझा लघुकथा संग्रह)और हिंदी जगत(न्यूयॉर्क द्वारा प्रकाशित)आपके नाम हैं। ऐसे ही विविध पत्र-पत्रिकाओं सहित कईं ऑनलाइन अंतरतानों पर भी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। 

Leave a Reply