कुल पृष्ठ दर्शन : 31

You are currently viewing आओ करें योग

आओ करें योग

दीप्ति खरे
मंडला (मध्यप्रदेश)
*************************************

योग दिवस विशेष….

सब अपने तन-मन से दूर करें रोग,
आओ करें योग
संजीवनी है यह सेहत की,
रखे सबको निरोग।
आओ करें योग…

प्राणायाम स्वस्थ मन का प्राण,
स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम
आष्टांग योग का नियम अपनाकर,
जीवन को बनाएं विशेष।
आओ करें योग…

भारत की प्राचीन परम्परा से,
योग है स्वास्थ्य का आधार
धीरे-धीरे सारी दुनिया,
ने इसको अपनाया।
आओ करें योग…

मन की चंचलता का भी,
योग करे विनाश
ध्यान लगाने से होता है,
परम सुख का एहसास।
आओ करें योग…

स्वयं योग अपनाएं जीवन में,
औरों को भी समझाएं।
नियमित योग ध्यान अपनाकर,
तन-मन स्वस्थ बनाएं।
आओ करें योग…॥