कुल पृष्ठ दर्शन : 429

आओ धरती का करें श्रृंगार

आचार्य गोपाल जी ‘आजाद अकेला बरबीघा वाले’
शेखपुरा(बिहार)
*********************************************

पर्यावरण दिवस विशेष…..

आओ सब मिल पेड़ लगाएं,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं।

आओ धरती का करें श्रृंगार,
करें पुन: प्राणवायु का संचार।

धरती को हम सब सरसाएं,
जगह-जगह पर पेड़ लगाएं।

धरनी को जल पूर्ण बनाएं,
पर्यावरण में संतुलन बनाएं।

जीव-जंतु को स्व मित्र बनाएं,
सुखमय सुंदर चरित्र बनाएं।

जग को समझें अपना परिवार,
पेड़ लगाएं हर घर के द्वार।

ना फैलाएं कभी प्रदूषण,
अभ्यारण का करें संरक्षण।

पर्वत पहाड़ को मत काटो,
ताल-तलैया कभी न पाटो।

आजाद करो प्लास्टिक से अपने को,
सच करो अकेले स्वच्छता के सपने को॥