कुल पृष्ठ दर्शन : 8

‘आज़ादी’ बड़ी अनमोल

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
******************************************

१५ अगस्त विशेष…

‘आज़ादी’,
बड़ी अनमोल
जश्न जरूर मनाएँ,
स्मरणीय बलिदान
राष्ट्र।

‘स्वतंत्रता’,
राष्ट्र पहले
धर्म पथ चलें,
वन्दे मातरम
समरसता।

‘आज़ादी’,
नया अरुणोदय
संभालें हर भारतीय,
त्याग-तपस्या
सूरज।

‘स्वाधीनता’,
मिली भारत
देश तरक्की करे,
अमृत कलश
मानवता।

‘आज़ादी’,
थे पराधीन
सहे अनगिनत अत्याचार,
थी एकता
अपार।

‘स्वतंत्रता’,
सबका भविष्य
अनाचार-भ्रष्टाचार रोको,
सबका मान
प्रकीर्ण।

‘आज़ादी’,
चाहिए ऐसी
तन-मन मजबूत,
साहस-वीरता
भारत।

‘स्वतंत्रता’,
सबका विकास
मिटे अंधा कानून,
मिले सम्मान
प्रीत।

‘आज़ादी’,
मन-देश
वीर-सपूत बलिदान,
हो अनुशासन
कर्मपथ।

‘स्वतंत्रता’,
हो स्नेह
भाई-भाई साथ,
धोखा भूलें
जीवन।

‘आज़ादी’,
द्वेष मिटाएँ
सब सुखी जीवन,
खुशी मनाएँ
सम्बंध।

‘स्वतंत्रता’,
क़ीमत समझें
नहीं त्याग भुलाएँ।
देश हित,
समर्पण॥